चारधाम यात्रा व आपदा प्रबंधन के लिए सभी विभाग अलर्ट मोड पर रहें: डीएम
 
						टिहरी गढ़वाल, 12 जून 2025 । जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खंडेलवाल ने आगामी मानसून सत्र (15 जून 2025 से 30 सितंबर 2025) और चल रही चारधाम यात्रा के दौरान किसी भी आपदा या आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए जिले के सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश जारी किए हैं।
आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा-30 के तहत, सभी विभागाध्यक्षों और अधिकारियों को समन्वय बनाए रखते हुए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि मानसून सत्र के दौरान सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने कार्यक्षेत्र में सतर्क रहेंगे। वे बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे और अपने मोबाइल फोन 24 घंटे सक्रिय रखेंगे। अपरिहार्य स्थिति में मुख्यालय छोड़ने पर जिलाधिकारी की पूर्व अनुमति और प्रतिस्थानी का नाम व संपर्क नंबर दर्ज करना अनिवार्य होगा।
साथ ही, सभी विभागों को अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को इन निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने के लिए कहा गया है, ताकि किसी भी आपदा या आपात स्थिति में राहत-बचाव कार्यों में देरी न हो। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है और 30 सितंबर 2025 तक प्रभावी रहेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि इन उपायों से जिले में मानसून और चारधाम यात्रा के दौरान सुरक्षा और त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जाएगी।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			