गंगा में स्नान के दौरान युवक बहा, SDRF का सर्च ऑपरेशन जारी

ऋषिकेश/हरिद्वार। आज दोपहर लगभग 12:30 बजे दिल्ली निवासी 17 वर्षीय वंश चौहान (पुत्र श्री राकेश चौहान) गीता कुटीर घाट पर स्नान करते समय गंगा के तेज बहाव में बह गया। परिजनों के साथ स्नान के दौरान वह अचानक पानी में डूब गया।
घटना की सूचना मिलते ही SDRF की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया। देर शाम तक नदी के विभिन्न संभावित स्थानों पर गहन खोजबीन की गई, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं मिला।
गंगा में तेज बहाव व गहराई के कारण सर्च ऑपरेशन में बाधा आ रही है, फिर भी SDRF की टीम द्वारा 20 जुलाई को भी तलाश अभियान जारी रखा गया है।
🔸 जनसाधारण से अपील: कृपया गंगा स्नान केवल निर्धारित घाटों पर ही करें और तेज बहाव वाले क्षेत्रों से बचें।