आपदाउत्तराखंडविविध न्यूज़

भारी बारिश से लालकुआं में जलभराव: प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

Please click to share News

खबर को सुनें

नैनीताल | 06 अगस्त 2025। लालकुआं क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे कई परिवार प्रभावित हुए हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी नैनीताल श्रीमती वंदना के निर्देश पर तहसील प्रशासन लालकुआं ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया।

प्रशासन द्वारा आपदा प्रबंधन के अंतर्गत सुरक्षित स्थानों पर आवास, भोजन, चिकित्सा, पेयजल, शौचालय आदि सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं, ताकि प्रभावितों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। जल निकासी की प्रक्रिया प्रगति पर है, जिसके उपरांत प्रभावित परिवारों को पुनः उनके स्थायी आवास में शिफ्ट किया जाएगा।

इस मानवीय कार्य में सेंचुरी पेपर मिल तथा स्थानीय समाजसेवी व्यक्तियों एवं संस्थाओं ने भी प्रशासन का भरपूर सहयोग किया है, जिससे राहत कार्यों में तीव्रता और प्रभावशीलता आई है।

जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें, शांति बनाए रखें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। आपात स्थिति में संबंधित कंट्रोल रूम से संपर्क कर सहायता प्राप्त की जा सकती है।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!