ब्रेकिंग: हैंवल नदी में बहे दो व्यक्ति, एक को बचाया, बुजुर्ग की तलाश जारी

ऋषिकेश । शिवपुरी पुलिस चौकी, थाना मुनिकीरेती को सूचना मिली कि हैंवल नदी में दो व्यक्ति नदी पार करने के दौरान बह गए। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल), पुलिस और आपदा राहत दल की टीमें तत्काल ढाल वाला घटनास्थल पर पहुंचीं।
पुलिस के अनुसार, नदी पार करने के दौरान दो व्यक्ति, जबर सिंह (29 वर्ष, ग्राम मठियाली काटल) और भाग चंद सिंह भंडारी (80 वर्ष, ग्राम तीमली) तेज बहाव में बह गए। जबर सिंह को एलएनटी के कर्मचारियों ने नदी में बहने के दौरान सुरक्षित बचा लिया। हालांकि, 80 वर्षीय बुजुर्ग भाग चंद सिंह भंडारी का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है।
एसडीआरएफ, पुलिस और आपदा राहत दल की टीमें गंगा नदी तक सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। फिलहाल, बुजुर्ग भाग चंद सिंह की तलाश जारी है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला।