अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीम ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण

उत्तरकाशी 8 सितम्बर 2025। केंद्र सरकार द्वारा गठित अंतर-मंत्रालय केंद्रीय टीम (IMCT) ने सोमवार को धराली–हर्षिल क्षेत्र का दौरा कर आपदा से हुए नुकसान और राहत कार्यों का जायजा लिया। टीम आर्मी हेलीपेड हर्षिल पहुंची, जहां जिलाधिकारी प्रशांत आर्य व पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल ने उनका स्वागत किया।
केंद्र सरकार द्वारा गठित अंतर-मंत्रालय केंद्रीय टीम (IMCT) ने सोमवार को धराली–हर्षिल क्षेत्र का दौरा कर आपदा से हुए नुकसान और राहत कार्यों का जायजा लिया। टीम आर्मी हेलीपेड हर्षिल पहुंची, जहां जिलाधिकारी प्रशांत आर्य व पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल ने उनका स्वागत किया।
टीम ने मुखवा, हर्षिल और धराली में क्षति का स्थलीय निरीक्षण कर स्थानीय अधिकारियों व प्रभावितों से बातचीत की। लोगों ने मकान, होटल, बगीचे, फसल व व्यवसाय को हुए नुकसान की जानकारी दी और पुनर्वास व क्षतिपूर्ति की मांग रखी।
निरीक्षण के दौरान टीम ने सड़क, पुल, भवन, बिजली, पानी की लाइनों समेत कृषि व आजीविका पर पड़े प्रभाव का आकलन किया। टीम लीडर संयुक्त सचिव आर. प्रसन्ना ने कहा कि विस्तृत रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी जाएगी, जिसके बाद राहत पैकेज पर निर्णय होगा।
केंद्र सरकार द्वारा गठित अंतर-मंत्रालय केंद्रीय टीम (IMCT) ने सोमवार को धराली–हर्षिल क्षेत्र का दौरा कर आपदा से हुए नुकसान और राहत कार्यों का जायजा लिया। टीम आर्मी हेलीपेड हर्षिल पहुंची, जहां जिलाधिकारी प्रशांत आर्य व पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल ने उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर टीम के अन्य सदस्य शैलेश कुमार, पंकज सिंह, विकास सचान सहित जिले के समस्त अधिकारी मौजूद रहे।