मुख्य विकास अधिकारी ने जनता मिलन कार्यक्रम में सुनी समस्याएं, दिए समाधान के निर्देश

टिहरी गढ़वाल। मुख्य विकास अधिकारी टिहरी वरुणा अग्रवाल ने सोमवार को जिला सभागार नई टिहरी में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनीं। अधिकांश शिकायतें आपदा प्रभावित क्षेत्रों से जुड़ी थीं, जिनमें सड़कें, पेयजल लाइन क्षति और घरों-खेतों में मलबा आने जैसी समस्याएं प्रमुख रहीं।
सीडीओ ने मौके पर ही कई मामलों का निस्तारण किया तथा लंबित शिकायतों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। चम्बा के बटखेम, लामकोट, कोट मनियार और सकलाना जौनपुर क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं पर भी विभागीय अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही के आदेश दिए गए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार, एसडीएम टिहरी संदीप सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।