पंडित गोविन्द बल्लभ पंत की 138वीं जयंती पर नई टिहरी में श्रद्धांजलि कार्यक्रम

टिहरी गढ़वाल, 10 सितम्बर। जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को भारत रत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पंत की 138वीं जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खंडेलवाल ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर आईएएस प्रशिक्षु स्नेहिल कुंवर सिंह, एडीएम ए.के. पाण्डेय सहित कलेक्ट्रेट स्टाफ ने भी पुष्प अर्पित किए।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को जनहित कार्यों में त्वरित कार्रवाई, बैठकों के कार्यवृत्त 24 घंटे में तैयार करने तथा कार्यालय पत्राचार पर मासिक रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यप्रणाली में सुधार और कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों पर भी सुझाव आमंत्रित किए।
कर्मचारियों ने यूनिफार्म एवं आवास संबंधी समस्याएं उठाईं, जिन पर जिलाधिकारी ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में व्यैक्तिक अधिकारी चंदन शाह, प्रशासनिक अधिकारी गोदाम्बरी डबराज सहित समस्त अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।