चम्बा नगर में गैस सिलेंडर वितरण को लेकर पार्षद का पत्र

टिहरी गढ़वाल। नगर पालिका परिषद चम्बा के वार्ड नंबर 02 टावर मोहल्ला के सभासद शक्ति प्रसाद जोशी ने इंडियन गैस सर्विस चम्बा प्रबंधन को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज की है कि बाजार क्षेत्र और आसपास रहने वाले परिवारों को गैस सिलेंडर वितरण में गंभीर असुविधा हो रही है। गैस गोदाम मुख्य सड़क से नीचे होने के कारण लोगों को सिलेंडर खुद ढोकर लाना पड़ता है और कई बार एजेंसी द्वारा मनमाने ढंग से अतिरिक्त पैसे भी वसूले जाते हैं।
उन्होंने मांग की है कि प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे शनिवार को मुख्य बाजार में गैस सिलेंडर वितरण की व्यवस्था की जाए, ताकि बुजुर्गों, महिलाओं और आम जनमानस को राहत मिल सके। साथ ही चेतावनी दी कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आम जनता के साथ आंदोलन किया जाएगा।