डीएम ने जनता मिलन में सुनी 65 समस्याएं, शीघ्र निस्तारण के निर्देश

डीएम ने जनता मिलन में सुनी 65 समस्याएं, शीघ्र निस्तारण के निर्देश
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल, 15 सितंबर। जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने सोमवार को जिला सभागार, नई टिहरी में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से जुड़ी 65 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें पुनर्वास, लोनिवि, नगरपालिका और शिक्षा विभाग से संबंधित मामले प्रमुख रहे।

डीएम ने मौके पर कई शिकायतों का निस्तारण किया और सीएम हेल्पलाइन व लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

मुख्य मामलों में—

  • बरवाल गांव निवासी त्रेपन सिंह चौहान ने पुत्र के इलाज हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष से सहायता मांगी, जिस पर तहसीलदार को दस्तावेज उपलब्ध कराने के निर्देश।
  • गेवली पाव में क्षतिग्रस्त वन भूमि संपर्क मार्ग की मरम्मत हेतु वन विभाग को कार्रवाई के आदेश।
  • स्वाडी गांव के ग्रामीणों ने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका के स्थानांतरण की मांग की, जिस पर शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश।
  • प्रतापनगर के रौलाकोट गांव में भू-अतिक्रमण प्रकरण की शिकायत पर तहसीलदार को जांच और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई के आदेश।
  • थौलधार के बरनू व प्रतापनगर के देवल गांव में क्षतिग्रस्त संपर्क मार्ग व सुरक्षा दीवार निर्माण के लिए बीडीओ और लोनिवि को निर्देश।

जनता मिलन कार्यक्रम में सीडीओ वरुणा अग्रवाल, आईएएस स्नेहिल, एडीएम अवधेश कुमार, एसडीएम संदीप कुमार सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories