आपदा पर अलर्ट मोड में प्रशासन, डीएम ने ग्रामीणों से की वार्ता

आपदा पर अलर्ट मोड में प्रशासन, डीएम ने ग्रामीणों से की वार्ता
Please click to share News

भूस्खलन से बाधित एनएच-707ए: डीएम टिहरी ने प्रभावित क्षेत्र का लिया जायजा

टिहरी गढ़वाल, 16 सितम्बर 2025। लगातार बारिश और भूस्खलन से जनपद टिहरी गढ़वाल में कई सड़क मार्गों व सार्वजनिक परिसंपत्तियों को नुकसान पहुंचा है। शासन-प्रशासन आपदा से निपटने के लिए अलर्ट मोड में है और राहत-बचाव कार्य तेजी से जारी हैं।

मंगलवार को जिलाधिकारी टिहरी नितिका खण्डेलवाल ने तहसील बैनबाग क्षेत्र के अंतर्गत एनएच-707ए के आपदा प्रभावित क्षेत्र भेडियाना बस्ती (कैंपटी फॉल के समीप) का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आंशिक धरने पर बैठे ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं।

अधिशासी अभियंता एनएच-707ए नवनीत पांडे ने जानकारी दी कि प्रभावित क्षेत्र का उच्च अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जा चुका है और बुधवार को इसका ड्रोन सर्वे कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग की मरम्मत में लगभग डेढ़ से दो माह का समय लग सकता है।

जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की मांग को देखते हुए एनएच, लोनिवि और राजस्व विभाग के अधिकारियों को वैकल्पिक मार्ग की संभावना तलाशने हेतु संयुक्त निरीक्षण करने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही संबंधित काश्तकारों के साथ बैठक आयोजित कर सभी को विश्वास में लेने को कहा। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जल्द ही सकारात्मक निर्णय लेकर समाधान निकाला जाएगा।

उल्लेखनीय है कि 14 सितम्बर को भेडियाना बस्ती के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-707ए पर बड़े पैमाने पर भूस्खलन हुआ था, जिससे यह मार्ग बाधित हो गया। यह मार्ग टिहरी सहित तीन जिलों और लगभग 100 गांवों को जोड़ता है। ग्रामीणों ने सुझाव दिया कि जब तक राजमार्ग बहाल नहीं हो जाता, तब तक भेडियाना बस्ती से वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की जाए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सड़क की नालियों की सफाई और झाड़ी कटान के भी निर्देश दिए। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख सीता पंवार, ईई लोनिवि थत्यूड़ सोनू त्यागी, सीओ चंबा महेश लखेड़ा, तहसीलदार निशांत कम्बोज, क्षेत्र पंचायत सदस्य सरतली सीमा देवी सहित अन्य अधिकारी और स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories