देवप्रयाग पुलिस ने महिला को आत्महत्या से बचाया

टिहरी गढ़वाल। विकास खंड देवप्रयाग के किमखोला में गृह क्लेश से व्यथित एक महिला आत्महत्या करने जा रही थी। सूचना मिलते ही महिला उपनिरीक्षक कविता बड़थ्वाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई की और तहसील कार्यालय के पास महिला को सुरक्षित रोक लिया।
पुलिस ने महिला को समझाइश देकर परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया। देवप्रयाग पुलिस की इस संवेदनशील कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की।
👉 पुलिस की अपील: किसी भी परेशानी में नकारात्मक कदम न उठाएँ, बल्कि परिवार, मित्रों या नज़दीकी पुलिस थाने से संपर्क करें। जीवन अनमोल है।