पशुलोक बैराज से अज्ञात महिला का शव बरामद

ऋषिकेश । कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्रांतर्गत पशुलोक बैराज में आज एक शव दिखाई देने की सूचना पर एसडीआरएफ ढालवाला और जल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
टीम ने शव को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि शव किसी अज्ञात महिला का है, जिसकी उम्र लगभग 40 से 50 वर्ष प्रतीत हो रही है। शव करीब 1 माह पुराना लग रहा है।
शव को आगे की कार्यवाही हेतु ऐम्स पुलिस चौकी, कोतवाली ऋषिकेश को सुपुर्द कर दिया गया है।
पुलिस द्वारा मृतका की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।