महादेव क्रिकेट क्लब में खिलाड़ियों ने दिखाया शानदार खेल

टिहरी गढ़वाल 22 सितम्बर 2025 । टिहरी के बौराड़ी स्टेडियम में महादेव क्रिकेट क्लब के आयोजन में 22 सितंबर 2025 को तीन रोमांचक मुकाबले खेले गए।
पहला मैच:
नकोट 11 ने खाकी वॉरियर्स 11 के खिलाफ मुकाबला खेला। टॉस जीतकर नकोट 11 ने पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। खाकी वॉरियर्स ने निर्धारित 10 ओवरों में 127 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। जवाब में नकोट 11 केवल 90 रन पर ऑल आउट हो गई। इस शानदार प्रदर्शन के लिए रवि को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
दूसरा मैच:
बजरंग 11 और रॉयल 11 गजा के बीच मुकाबला रोमांचक रहा। टॉस जीतकर रॉयल 11 गजा ने पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। बजरंग 11 ने 10 ओवरों में 139 रन का लक्ष्य बनाया। रॉयल 11 गजा जवाब में केवल 89 रन बना सकी। इस जीत के लिए रवि लक्की रावत, जिन्होंने 43 रन बनाए, को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया।
तीसरा मैच:
बजरंग 11 ने गब्बर 11 चंबा के खिलाफ 10 ओवरों में 158 रन का लक्ष्य सेट किया। जवाब में गब्बर 11 चंबा केवल 81 रन पर सिमट गई। इस मैच में भी रवि लक्की रावत का शानदार प्रदर्शन रहा, जिन्होंने 48 रन बनाए और 3 विकेट लिए, और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
तीनों मैचों में खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।