अगरोड़ा कॉलेज में छात्र संघ चुनाव निर्विरोध सम्पन्न

टिहरी गढ़वाल। शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा में छात्र संघ चुनाव 2025-26 निर्विरोध सम्पन्न हुए। शनिवार को महाविद्यालय सभागार में मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सीमा ने परिणाम घोषित किए।
अध्यक्ष पद पर बीएससी पंचम सेमेस्टर के अक्षय लाल, सचिव पद पर बीएससी प्रथम सेमेस्टर की सौम्या खत्री, कोषाध्यक्ष पद पर बीए प्रथम सेमेस्टर की सोनिया तथा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर एमए भूगोल प्रथम सेमेस्टर की अंजली निर्विरोध चुनी गईं।
प्राचार्य डॉ. के.एस. जौहरी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई और प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।