सरस मेले में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया प्रतिभाग

Please click to share News

🌸स्वयं सहायता समूहों को निजी व्यवसायियों के साथ पार्टनरशिप को लेकर गुल्लक 2 का आयोजन संपन्न🌸

टिहरी गढ़वाल14 अक्टूबर, 2025। सरस मेले के नवें दिन आज मंगलवार को प्रदेश के कृषि और कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण, जैव प्रौद्योगिकी, ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने प्रतिभाग किया गया। कैबिनेट मंत्री ने मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भाजपा उदय रावत, जिलाधिकारी टिहरी नितिका खण्डेलवाल, नगर पालिका अध्यक्ष मुनि की रेती नीलम सजवाण, नगर पंचायत अध्यक्ष तपोवन विनीता बिष्ट, ब्लॉक प्रमुख जाखणीधार राजेश नौटियाल, ब्लॉक प्रमुख कीर्तिनगर, ब्लॉक प्रमुख चंबा सुमन सजवाण, ब्लॉक प्रमुख प्रतापनगर मनीषा पंवार, सीडीओ वरुणा अग्रवाल आदि अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

कैबिनेट मंत्री ने विभिन्न स्टालों का निरीक्षण कर सभी का स्वागत करते हुए उत्पादों एवं बिक्री की जानकारी लेते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। इस मौके पर डेढ़ लाख से अधिक का निवेश करने वाले 10 उद्यमियों और निवेशकों को चेक वितरित किए गए। इसके साथ ही अच्छा बिजनेस करने वाले 10 स्वयं सहायता समूह को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति सबसे समृद्ध संस्कृति है, जो दिशा दर्शन का काम करती है। आज 04 लाख 69 हजार से अधिक बहने स्वयं सहायता समूह के माध्यम से अपनी आजीविका चला रही हैं। उत्पादों की गुणवत्ता के चलते देश विदेश में इनकी मांग बहुत अधिक बढ़ रही है। महिलाओं के विकास से ही परिवार और समाज मजबूत होता है। मा. प्रधानमंत्री जी द्वारा 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाये गए। उत्तराखंड में 02 लाख के सापेक्ष 01 लाख 63 हजार बहने लखपति दीदी बन चुकी हैं और उनके जीवन में काफी परिवर्तन आया है।

मा. प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में 11 साल में देश ने बहुत तरक्की की है। 12 करोड़ से अधिक शौचालय बनाए गए, 10 करोड़ से अधिक लोगों को आवास देने का काम किया गया, 80 से अधिक देशों को खाद्यान्न का निर्यात किया जाता है। इसी तरह लगातार प्रगति करते हुए निश्चित ही 2047 तक भारत विकसित भारत की श्रेणी में होगा।

कैबिनेट मंत्री जी ने जिला प्रशासन द्वारा सरस मेले के अवसर पर की गई अभिनव पहल गुल्लक का आयोजन को लेकर प्रशंशा व्यक्त करते हुए कहा कि यह लघु और मध्यम उद्यमियों को जोड़ने, परामर्श, उत्पादन क्षमता और पूंजी बढ़ाने, बाजार उपलब्धता करने के साथ ही सक्षम और आत्म निर्भर बनाने में लाभदायक कार्यक्रम है। उन्होंने मेले के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन की पूरी टीम की सराहना करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह सरस मेला 6 अक्टूबर से आयोजित किया जा रहा है जिसका कल 15 अक्टूबर को समापन किया जाएगा। कल तक डेढ़ करोड़ से अधिक की बिक्री हो चुकी है।

इससे पूर्व सरस मेले में स्वयं सहायता समूहों को निजी व्यवसायियों के साथ पार्टनरशिप को लेकर गुल्लक 2 का आयोजन किया गया है।  इसके अंतर्गत निवेशक पिंच सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री उद्यमशाला योजना, उत्तराखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन और रीप परियोजनाओं से 45 विक्रेता एवं 22 निवेशकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस मौके पर निवेशकों द्वारा भविष्य में 36.50 लाख रुपए निवेश करने के लिए सहमति प्रतिबद्धता की गई।

इस मौके पर पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, डीडीओ मो. असलम, बीडीओ नरेंद्रनगर श्रुति वत्स सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।


Please click to share News

Garhninad

Related News Stories