टिहरी गढ़वाल आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने दीपावली पर जारी की सुरक्षा सलाह

टिहरी गढ़वाल आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने दीपावली पर जारी की सुरक्षा सलाह
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल । दीपावली व आगामी त्यौहारों के दौरान जन-सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल ने अग्निशमन व बचाव संबंधी सावधानियाँ जारी की हैं। प्राधिकरण ने बच्चों और अभिभावकों से अपील की है कि पटाखे या दीप जलाने के दौरान सतर्क रहें।
सलाह में वयस्कों की देखरेख में पटाखे जलाने, सुरक्षित दूरी बनाए रखने, सूती कपड़े पहनने और पास में पानी या बालू रखने को कहा गया है। साथ ही, हाथ में जलता पटाखा न पकड़ने, भीड़ या भवनों के पास पटाखे न जलाने और बुझा पटाखा तुरंत न छूने की हिदायत दी गई है।

किसी भी आपात स्थिति में जिले के आपदा कंट्रोल रूम के नंबर 01376-234793, 01376-233433 या मोबाइल नंबर 9456533332, 8126268098, 7465809009, 7983340807 पर संपर्क करने को कहा गया है।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories