चंबा पुलिस का व्यापक सत्यापन अभियान, बाहरी व्यक्तियों पर रखी जा रही पैनी नजर
टिहरी गढ़वाल 22 अक्टूबर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल श्री आयुष अग्रवाल के निर्देश पर चंबा पुलिस ने आज सुबह से क्षेत्र में व्यापक सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान किरायेदारों, मजदूरों, होटल व ढाबा कर्मियों तथा बाहरी व्यक्तियों के दस्तावेजों की जांच की गई।
अभियान का उद्देश्य क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना और संदिग्ध गतिविधियों पर अंकुश लगाना है। जिन व्यक्तियों के कागजात अधूरे पाए गए, उन्हें निर्धारित समय में दस्तावेज पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
SSP आयुष अग्रवाल ने कहा कि यह अभियान नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सामूहिक प्रयास है और ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे। पुलिस ने आमजन से सहयोग की अपील करते हुए संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत 112 या 9411112675 पर देने का आग्रह किया।
Skip to content
