इंटर कॉलेज तोलीसैन मुखेम में DDMA द्वारा आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण सम्पन्न
टिहरी गढ़वाल। जिलाधिकारी महोदया के निर्देशन तथा अपर जिलाधिकारी एवं आपदा प्रबंधन अधिकारी के आदेशानुसार, जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) टिहरी गढ़वाल के तत्वावधान में आज दिनांक 25 अक्टूबर 2025 को प्रतापनगर ब्लॉक के दूरस्थ राजकीय इंटर कॉलेज तोलीसेन मुखेम उपली रमोली में एक दिवसीय आपदा प्रबंधन एवं न्यूनीकरण/त्वरित राहत-बचाव कार्य और जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
DDMA टिहरी के मास्टर ट्रेनर अनिल सकलानी द्वारा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्षेत्रीय विद्यालयों के 105 छात्र-छात्राएं एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्राकृतिक आपदाओं की संभावनाओं, आपदा के प्रकार, आपदा के पूर्व, दौरान एवं उपरांत की सुरक्षा व बचाव संबंधी तैयारियों पर विस्तार से जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण में निम्न बिंदुओं को विशेष रूप से शामिल किया गया:आपदा पूर्व तैयारी, बचाव व सुरक्षा उपायों की जानकारीबेसिक उपकरणों एवं आपातकालीन किट की उपयोगिताआपात स्थिति में प्राथमिक उपचार, सीपीआर, आग और बाढ़ से बचाव के तरीकेस्ट्रेचर बनाना, सुरक्षित निकासी मार्ग व स्कूल परिसरों के सेफ जोन की पहचानजनपद/राज्य आपदा कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबरों की जानकारी कार्यक्रम के समापन पर प्रभारी प्रधानाचार्य श्री सोवेंद्र जी ने सभी छात्र-छात्राओं और विद्यालय कार्मिकों को संबोधित किया और आपदा जागरूकता को लेकर प्रेरित किया।
जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल द्वारा स्कूल सेफ्टी के तहत नौजवान पीढ़ी को जागरूक बनाने की इस पहल की क्षेत्रवासियों द्वारा सराहना की जा रही है।
Skip to content
