उत्तराखंडपुलिस प्रशासनविविध न्यूज़
पशुलोक बैराज में मिला अज्ञात महिला का शव, एसडीआरएफ टीम ने निकाला बाहर

ऋषिकेश। पशुलोक बैराज क्षेत्र में बुधवार को एसडीआरएफ टीम को नदी में एक अज्ञात महिला का शव मिला। टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शव को बाहर निकाला और उसे लक्ष्मण झूला थाना पुलिस को सुपर्द किया।
एसडीआरएफ टीम के अनुसार, शव लगभग एक माह या उससे अधिक पुराना प्रतीत हो रहा है। शिनाख्त की कार्यवाही के लिए आसपास के सभी थानों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश मोर्चरी भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि महिला की पहचान स्थापित करने के प्रयास जारी हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि शव काफी समय से पानी में बह रहा था, जिससे उसकी स्थिति खराब हो चुकी है।



