सरदार पटेल जयंती पर टिहरी में एकता एवं जागरूकता कार्यक्रम
 
						टिहरी गढ़वाल, 30 अक्तूबर। भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस पर जिले भर में पुलिस द्वारा जन-जागरूकता अभियान चलाया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के निर्देशन में नरेंद्र नगर, चंबा व लंबगांव थानों के अंतर्गत स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित हुए।
थाना लंबगांव पुलिस ने “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” थीम पर फूल सिंह बिष्ट डिग्री कॉलेज में प्रधान कार्यक्रम किया, जिसमें 100 से अधिक छात्र-छात्राओं व अध्यापकों ने भाग लिया। सरदार पटेल के जीवन और देश की एकता में उनके योगदान पर युवाओं को प्रेरक संदेश दिए गए।
नरेंद्र नगर और चंबा थाना क्षेत्रों में भी साइबर अपराध, नशा उन्मूलन, महिला सुरक्षा और यातायात अनुशासन पर जन-जागरूकता कार्यक्रम हुए।
टिहरी पुलिस ने इस अवसर को राष्ट्रीय एकता, सामाजिक सुरक्षा और जिम्मेदारी की भावना को सुदृढ़ करने का माध्यम बताया।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			