टिहरी में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कांग्रेस और सामाजिक संगठनों का CMO कार्यालय पर घेराव, सौंपा ज्ञापन

टिहरी गढ़वाल 4 नवंबर। टिहरी जिले में लगातार बिगड़ती स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर मंगलवार को कांग्रेस पार्टी और विभिन्न सामाजिक संगठनों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) टिहरी का घेराव किया और ज्ञापन सौंपकर व्यापक चर्चा की। इस दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं की दुर्दशा पर कई बार तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आईं, हालांकि वरिष्ठ नेताओं ने संयम रखते हुए बातचीत को सकारात्मक दिशा दी।
नई टिहरी शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप पंवार ने ज्ञापन को पढ़कर सुनाया। इसके बाद पूर्व जिलाध्यक्ष सूरज राणा और नरेंद्र चंद रमोला ने चम्बा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि चारों दिशाओं के बीच स्थित चम्बा में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमराई हुई हैं, जिसके चलते जनता धरना-प्रदर्शन को मजबूर है। वक्ताओं ने समय रहते व्यवस्थाओं को सुधारे जाने की मांग की।
जिला पंचायत के पूर्व सदस्य आनंद सिंह बेलवाल और जयवीर रावत ने धनोल्टी, थत्यूड और कंडीसौड़ क्षेत्र में चिकित्सकों की कमी सहित कई समस्याएं गिनाईं। वहीं जिला पंचायत उपाध्यक्ष मानसिंह रौतेला, सदस्य विजयपाल रावत, गबर सिंह रावत ने पिलखी क्षेत्र में दो गर्भवती महिलाओं की मृत्यु पर गहरी नाराजगी जताई और CMO से जवाब मांगा। पूर्व सदस्य मुरारीलाल खंडवाल ने प्रतापनगर क्षेत्र के सब-सेंटरों की बदहाली का मुद्दा उठाया।
पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ने टिहरी मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से की गई मेडिकल कॉलेज स्थापना की घोषणा को विलोपित किया जाना चिंताजनक है। इस पर CMO ने बताया कि अभी तक नेशनल मेडिकल काउंसिल (NMC) से औपचारिक स्वीकृति प्राप्त नहीं हुई है। इसके अलावा भट्ट ने लामरीधार (जाखणीधार) आयुष अस्पताल, चम्बा और नई टिहरी जिला अस्पतालों की अव्यवस्थाओं पर भी चर्चा की।
राज्य आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष ज्योति प्रसाद भट्ट, सोमदत्त उनियाल, मुशर्रफ अली और ममता उनियाल ने राज्य आंदोलनकारियों को शासनादेश के अनुरूप सुविधाएं न मिलने पर नाराजगी जताई। ज्ञापन देने और चर्चा में जिला पंचायत उपाध्यक्ष मान सिंह रौतेला, राज्य आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष ज्योति प्रसाद भट्ट, शांति प्रसाद भट्ट, सूरज राणा, नरेंद्र चंद रमोला, सोबन सिंह नेगी, कुलदीप पंवार, विजयपाल रावत, मुरारीलाल खंडवाल, आनंद सिंह बेलवाल, जयवीर रावत, सोमदत्त उनियाल, मुशर्रफ अली, ममता उनियाल, गबर सिंह रावत, संतोष आर्य, वीरेंद्र दत्त, अजय लाल, श्याम लाल, बी.एस. मखलोगा, गिरवीर सिंह नेगी सहित कई लोग मौजूद रहे।



