25वीं उत्तराखंड राज्य स्थापना पर राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता संपन्न, देहरादून बनी विजेता

टिहरी गढ़वाल। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित 25वीं राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का समापन उत्साहपूर्वक किया गया। फाइनल मुकाबले में देहरादून की टीम ने ऋषिकेश को 3-1 से हराकर विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि ऋषिकेश की टीम उपविजेता रही।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष उदय सिंह रावत ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि सॉफ्टबॉल एक उत्कृष्ट खेल है, जो न केवल खेल कौशल सिखाता है बल्कि समय प्रबंधन, टीम भावना और स्वस्थ मनोवृत्ति भी विकसित करता है।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन में जिला क्रीड़ा अधिकारी दीपक रावत का विशेष सहयोग रहा।पहले सेमीफाइनल में ऋषिकेश ने नई टिहरी को 10-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में देहरादून ने पौड़ी को 7-1 से परास्त कर फाइनल में जगह बनाई।
प्रतियोगिता के अध्यक्ष यशपाल सिंह रावत, सचिव कमल नयन रतूड़ी, कोच यजुवेंद्र चौहान, उपाध्यक्ष कपूर कुमाई और राकेश चंद, तथा संरक्षक राजेंद्र प्रसाद डोभाल, नरेश मोहन भट्ट, चक्रधर प्रसाद भद्री, मंजू रमोला, राखी राणा और मोनिका मैडम आदि का खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन में विशेष योगदान रहा।



