डांडी बड़कोट में 9 नवम्बर से श्रीमद् भागवत कृष्ण कथा एवं पित्रमोक्ष यज्ञ

अमर शहीदों और आपदा में दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु दिव्य आयोजन
रानीपोखरी, 6 नवम्बर । नृसिंह भक्ति सेवा संस्थान की ओर से धर्म और आस्था का महापर्व श्रीमद् भागवत कृष्ण कथा 9 से 16 नवम्बर 2025 तक डांडी बड़कोट के भगवती सदन ( निकट शनि मन्दिर) में आयोजित होने जा रहा है। यह कथा देश के अमर शहीदों की शहादत को नमन करने और प्राकृतिक आपदाओं में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए समर्पित होगी।
कथा का अमृतमय वाचन परम पूज्य बद्रीनाथ धाम के प्रमुख संत नृसिंह पीठाधीश्वर स्वामी रसिक महाराज पावन मुखारविंद से करेंगे। आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रभात पंवार ने बताया कि कथा का शुभारंभ 9 नवम्बर को प्रातः 9 बजे भगवती सदन से निकली भव्य कलश यात्रा के साथ होगा, जिसमें विशेष रूप से मातृशक्ति और श्रद्धालुओं को सहभागी बनने का आग्रह किया गया है।
इस आठ दिवसीय कथा का उद्देश्य शहीदों के अदम्य बलिदान को श्रद्धांजलि देना, आपदा में दिवंगत आत्माओं के लिए सामूहिक प्रार्थना करना तथा उत्तराखंड सहित पूरे देश की सुख-समृद्धि और शांति की मंगलकामना करना है।
कथा का समापन 16 नवम्बर को 9 बजे से भजन-कीर्तन, हवन एवं पूर्णाहुति एवं विशाल भण्डारे के साथ होगा। सभी श्रद्धालुओं को सपरिवार, इष्ट-मित्रों सहित सम्मिलित होने का सादर आमंत्रण दिया गया है।
नृसिंह भक्ति सेवा संस्थान ने सभी धर्मप्रेमी जनमानस से आह्वान किया है कि अधिक से अधिक संख्या में कथा में उपस्थित होकर पुण्यलाभ अर्जित करें और इस पावन आयोजन का हिस्सा बनें।



