निशुल्क नेत्र शिविर में 50 लोगों की जांच, 11 का होगा ऑपरेशन

गजा से डी.पी. उनियाल
टिहरी गढ़वाल। नगर पंचायत गजा में राही नेत्र धाम, देहरादून के सहयोग से लगाए गए निशुल्क नेत्र जांच शिविर में 50 लोगों ने पंजीकरण कराया। राही नेत्र अस्पताल की टीम में डॉ. विभा, डॉ. विशाल, दीपक गुसाईं और दीपक खत्री शामिल रहे, जिन्होंने मरीजों के पंजीकरण से लेकर जांच तक सहयोग किया।
डॉ. विभा और डॉ. विशाल ने बताया कि शिविर में 11 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन की सलाह दी गई है। इन मरीजों को देहरादून अस्पताल तक आने-जाने की निशुल्क वाहन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। संस्थान की ओर से जानकारी दी गई कि शनिवार को नकोट पंचायत घर में भी निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया जाएगा, जहां से आवश्यक मरीजों को ऑपरेशन के बाद वापस नकोट लाया जाएगा।शिविर में लोगों को आंखों की बीमारियों और देखभाल के प्रति जागरूक किया गया।
मौके पर नगर पंचायत गजा अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान, जिला पंचायत सदस्य (गौंसारी) ताजबीर सिंह खाती और पूर्व सभासद विनोद सिंह चौहान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे शिविरों से आमजन को बड़ी राहत मिलती है।शिविर में नगर पंचायत के अजय सिंह, नितेश चौहान, कु. नेहा, सतीश और रवि ने सहयोग किया।



