रामलीला को परिवार सहित लोगों का देखने आना हमारी संस्कृति और धर्म के लिए अच्छी बात : रसिक महाराज

श्रीनगर गढ़वाल । लगांलियों बगड़ में चार ग्राम सभाओं के सौजन्य से श्री कुण्डलेश्वर रामलीला समिति के सानिध्य में चल रही रामलीला महोत्सव के नवें दिन श्रीरामसेतु लीला, अंगद रावण संवाद एवं लक्ष्मण मेघनाथ रण एवं शक्ति का मंचन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पंहुचे नृसिंह पीठाधीश्वर स्वामी रसिक महाराज ने सभी रामभक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि दर्शकों की तालियां और जय श्रीराम जयघोष कलाकारों के लिए पुरूस्कार से कम नहीं होता। उन्होंने कहा कि हाल ही में जिस प्रकार से रामलीलाओं का मंचन बढ़ा है और लोग इनको देखने के लिए अपने परिवारों के साथ निकल रहे हैं ये एक अच्छी बात है | ये हिन्दू धर्म और हमारी संस्कृति के प्रचार और प्रसार के लिए बहुत ही उत्तम है ।
हमारा भी यही उद्देश्य है कि देश में सभी लोगों को राम लीला को देखने के लिए जाना चाहिए और प्रभु श्री राम द्वारा दर्शाये मार्ग पर चलने का स्वयं और अपने बच्चों को भी उसका अनुसरण करने के लिए प्रेरित करना चाहिए ।
इस अवसर पर रामलीला समिति के अध्यक्ष श्री विजय सिंह नेगी, सचिव श्री कुलदीप नेगी एवं प्रवक्ता भरत सिंह बुटोला, देवेंद्र उनियाल ,गोवर्धन उनियाल, कैलाश चंद, खुशाल सिंह बुटोला, दीनदयाल बुटोला ने शाल ओढाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर रसिक महाराज एवं उनके साथ आए स्वामी केशव स्वरूप ब्रहमचारी एवं साध्वी माँ देवेश्वरी जी को सम्मानित किया।



