शहीद बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय में आयोजित हुई यूथ संसद

टिहरी गढ़वाल। शहीद बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय पोखरी पटी क्वीली में बुधवार, 19 नवम्बर 2025 को राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से उच्च शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार यूथ संसद का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को संसदीय परंपराओं की जानकारी देना और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को समझाना रहा।कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने संसद सदस्यों की भूमिका निभाते हुए लोकसभा की कार्यवाही का मंचन किया।
लोकसभा अध्यक्ष की भूमिका पूनम नौटियाल, प्रधानमंत्री पूजा असवाल, गृह मंत्री सावित्री, शिक्षा मंत्री जसमिन, स्वास्थ्य मंत्री अनीसा, महिला एवं बाल विकास मंत्री मनीषा और मार्शल चांदनी ने निभाई। विपक्ष की ओर से नेता प्रतिपक्ष मिनाक्षी, मंजू, प्रीति और कोमल ने अपनी भूमिका अदा की।संसद में राज्य से जुड़ी समस्याओं जैसे पलायन, स्वास्थ्य सुविधाएं, शिक्षा, सड़क विकास, आपदा प्रबंधन व पेपर लीक पर गहन चर्चा हुई। इसके साथ ही महिला आरक्षण और सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी विचार-विमर्श किया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शशिबाला वर्मा ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ-साथ संसदीय प्रणाली और शासन व्यवस्था की समझ विकसित करते हैं। कार्यक्रम संयोजक डॉ. मुकेश सेमवाल ने कहा कि यूथ संसद के माध्यम से विद्यार्थियों को राष्ट्रहित और संसदीय कार्यप्रणाली का व्यावहारिक अनुभव मिलता है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी डॉ. डी.पी. सिंह, डॉ. गणेश भगवत, श्रीमती सरीता सैनी, डॉ. नीमा भेतवाल, डॉ. वंदना सेमवाल, योग प्रशिक्षक अजय तिवारी, अंकित सैनी, रेखा नेगी, मुकेश रतूड़ी, सुनीता असवाल सहित नरेंद्र, नरेश, दिवाना, मूर्ति एवं सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।



