जनपद स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिताओं का आगाज 21 एवं 22 नवंबर को देहरादून से होगा

देहरादून। संस्कृत अकादमी उत्तराखंड सरकार द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिताओ का भव्य आगाज 21 एवं 22 नवंबर को देहरादून में संपन्न होगा। प्रतियोगिताओं के जनपद संयोजक आचार्य आसाराम मैठाणी ने बताया कि 21 एवं 22 नवंबर को राजपुर रोड स्थित कन्या गुरुकुल संस्कृत डिग्री कॉलेज में जनपद स्तरीय संस्कृत छात्र प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है , बताया कि 21 तारीख को मुख्य अतिथि श्रीमती मंजू भारती उप-निदेशक शिक्षा एवं विशिष्ट अतिथि सहायक निदेशक डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य राम लखन गैरोला करेंगे।
संयोजक श्री मैठाणी के अनुसार 22 नवंबर को समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त निदेशक एवं संस्कृत भारती के वर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष डॉ आनंद भारद्वाज होंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक निदेशक डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल करेंगे, विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्य मंत्री सुभाष जोशी होंगे।
संयोजक ने बताया कि जनपद के मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ढौंडियाल के मार्गदर्शन में आयोजित इन प्रतियोगिताओं में जनपद के छह विकासखंडों में 14 एवं 15 नवंबर को संपन्न हुई खंड स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमें जनपद में प्रतिभाग कर रही है, बताया कि कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग में आयोजित इन प्रतियोगिताओं में संस्कृत नाटक, समूह गान, समूह नृत्य, वाद विवाद आशु भाषण एवं श्लोक उच्चारण इन 6 प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले कक्षा 6 से स्नातकोत्तर तक के विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे।
उल्लेखनीय है कि संस्कृत को उत्तराखंड की द्वितीय राजभाषा का दर्जा प्राप्त है ,इसलिए द्वितीय राजभाषा कार्यक्रम क्रियान्वयन के तहत संस्कृत अकादमी द्वारा प्रदेश स्तर पर संस्कृत छात्र प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है, और यह अपनी ढंग की पहली प्रतियोगिताएं हैं, जिसमें खंड स्तर जनपद स्तर और फिर प्रांतीय स्तर पर जूनियर स्तर से डिग्री स्तर तक के किसी भी विषय के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर सकते हैं, राज्य स्तर पर बड़ी धनराशि नगद पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाती है।



