एसएसपी आयुष अग्रवाल ने किया घनसाली थाने का औचक निरीक्षण, निर्माण गुणवत्ता और पुलिस व्यवस्थाओं का लिया जायजा

टिहरी गढ़वाल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने गुरुवार को थाना घनसाली का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने नवनिर्मित थाना भवन की गुणवत्ता, निर्माण सामग्री, विद्युत, स्वच्छता तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं का बारीकी से परीक्षण किया और कार्य में पारदर्शिता व गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
एसएसपी ने कहा कि नया थाना भवन पुलिस और आमजन के लिए सुरक्षित व तकनीकी रूप से सशक्त वातावरण प्रदान करेगा। उन्होंने निर्माण कार्य समयावधि में पूरा करने, उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री प्रयोग करने तथा भूकंपीय सुरक्षा मानकों का पालन करने पर जोर दिया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर की स्वच्छता, अभिलेखों के रखरखाव, फरियादियों की सुनवाई, बीट व्यवस्था, रात्रि गश्त और पुलिस कर्मियों के अनुशासन की भी समीक्षा की। महिला हेल्प डेस्क की कार्यप्रणाली व महिलाओं से जुड़ी शिकायतों की प्रगति की जानकारी लेते हुए महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
एसएसपी अग्रवाल ने यातायात व्यवस्था और कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ करने पर बल देते हुए कहा कि सक्रिय पुलिसिंग से क्षेत्र में सुरक्षित माहौल सुनिश्चित किया जा सकता है।



