ऋषिकेश में गोवा बीच पर नहाते समय युवक गंगा में बहा, SDRF का सर्च अभियान जारी

ऋषिकेश। रविवार दोपहर गोवा बीच के पास गंगा तट पर नहाने गए नोएडा के एक युवक की गंगा में बहने से लापता होने की सूचना है। SDRF और जल पुलिस की टीम युवक की तलाश में लगातार सर्च अभियान चला रही हैं।
जानकारी के अनुसार, आज रविवार को समय करीब 3:12 बजे नोएडा सेक्टर 35 निवासी 18 वर्षीय मयंक गौतम अपने तीन दोस्तों अक्षय, अभिषेक शर्मा और 24 वर्षीय पिंटू शर्मा के साथ ऋषिकेश घूमने आया था। चारों दोस्त डीएम कैंप कार्यालय के पास गोवा बीच पर नहा रहे थे, तभी अभिषेक और पिंटू अचानक तेज धार में बह गए।
मौके से गुजर रही एक राफ्ट टीम ने अभिषेक को तुरंत बचा लिया, लेकिन पिंटू शर्मा गंगा की लहरों में लापता हो गया। सूचना पर जल पुलिस, थाना पुलिस और SDRF की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर नदी में गहराई तक डाइविंग कर सर्च अभियान शुरू किया। टीम द्वारा खोजबीन पशुलोक बैराज तक की जा रही है।
एसडीआरएफ और जल पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे प्रतिबंधित घाटों पर नहाने का जोखिम न लें तथा घाटों पर लगे चेतावनी बोर्डों का पालन करें।



