उत्तराखंडविविध न्यूज़
देवप्रयाग महाविद्यालय में युवा संसद का आयोजन

टिहरी गढ़वाल। ओंकारानन्द सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा बुधवार को युवा संसद का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. नर्वदेश्वर शुक्ला ने की, जबकि मुख्य अतिथि देवप्रयाग नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती ममता देवी रही।कार्यक्रम का संचालन छात्रा इकरा खान ने किया। दीप प्रज्वलन के साथ आरंभ हुई संसद में पूजा चौहान ने लोकसभा अध्यक्ष तथा आर्यन दीप ने प्रधानमंत्री की भूमिका निभाई। छात्रों ने सत्ता और विपक्ष दोनों की भूमिका निभाते हुए समसामयिक मुद्दों पर प्रश्नोत्तर के माध्यम से संसदीय कार्यप्रणाली का प्रदर्शन किया।
अंत में प्राचार्य एवं मुख्य अतिथि ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती अर्चना धपवाल रही।



