जौनपुर क्षेत्र पंचायत की बैठक में क्षेत्रीय समस्याओं पर विस्तृत चर्चा, डीएम ने दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश

टिहरी गढ़वाल। आज बुधवार को टिहरी गढ़वाल जनपद के जौनपुर क्षेत्रांतर्गत विकासखंड मुख्यालय स्थित सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक क्षेत्र पंचायत प्रमुख सीता पंवार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने माननीय सदस्यों द्वारा उठाए गए विभिन्न क्षेत्रीय मुद्दों को सुना तथा संबंधित विभागों को गंभीरता एवं प्राथमिकता के साथ आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मौके पर लिखित रूप से 80 से अधिक प्रस्ताव प्राप्त हुए।
जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी विभाग की योजनाएं धरातल पर आमजन की आवश्यकताओं के अनुरूप लागू हों। उन्होंने अवगत कराया कि आपदा में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कराई जा चुकी है तथा शेष सड़कों को प्राथमिकता पर चिन्हित कर प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। अगले माह से उनके धरातल पर कार्य प्रारंभ किए जाएंगे।
बैठक में विभागीय अधिकारियों ने अपनी–अपनी योजनाओं एवं कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की तथा सदस्यों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देते हुए बिंदुवार चर्चा की।
बैठक के दौरान भरवा काटल (सत्यों क्षेत्र) में स्वास्थ्य केंद्र खोलने एवं सत्यों अस्पताल के उच्चीकरण की मांग पर सीएमओ ने अवगत कराया कि जनप्रतिनिधियों द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रस्तावों को संस्तुति सहित शासन को भेजा जाएगा।
आंगनबाड़ी केंद्र की अधिक दूरी संबंधी समस्या को उठाने पर जिलाधिकारी ने डीपीओ को संबंधित गांव का सर्वे कर आवश्यकता अनुसार दोनों स्थानों पर आंगनबाड़ी केंद्र खोलने का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। सड़कों से संबंधित समस्याओं पर जिलाधिकारी ने लोनिवि सहित विभागीय अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त बैठक में पशुधन अधिकारी के रिक्त पद, आवारा पशुओं के लिए गौशाला की स्थापना, उद्यान सचल दल की बढ़ोतरी, सहकारिता समिति द्वारा बीज एवं खाद की आपूर्ति, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आदि विषयों पर भी विस्तार से चर्चा हुई।
जिला विकास अधिकारी ने मनरेगा कार्यों की प्रगति प्रस्तुत करते हुए अवगत कराया कि धनराशि प्राप्त होते ही अवशेष भुगतान शीघ्र किया जाएगा।
प्रधान ग्राम पंचायत मंजगांव द्वारा मंजगांव – कालाबन मोटर मार्ग के किमी -01 पर आवासीय वस्ती हेतु सुरक्षा दीवार लगाने के प्रस्ताव पर जिलाधिकारी ने एसडीएम को जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ।
ग्राम पंचायत रगड़ गाँव की प्रधान द्वारा माह सिंतबर–2025 को आयी आपदा से रगड गांव का पुल एवं तार गरारी बह गयी थी जिससे सौंग नदी पर स्कूली बच्चो एवं आम जन मानस को आवाजाही से हो रही परेशानी के निदान हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया ।
ग्राम पंचायत बैट, मथलाउ एवं डागू में दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त सार्वजनिक सम्पतियों के पुनर्निमार्ण एवं मरम्मत हेतु समस्त औपचारिक्ताएं पूर्ण कर मूल आगणन स्वीकृति हेतु स्थानीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार के पात्र के माध्यम से प्रस्तुत किया गया ।
सदस्य क्षेत्र पंचायत बिच्छु की कल्पना सजवाण द्वारा क्षेत्र पंचायत बिच्छु के अन्तर्गत बिच्छु ठाल, बुराड़ी, द्वारगढ़, कुदाऊ, में बारात घर में सी०सी० एवं रैलिंग, सार्वजनिक शौचालय निर्माण किया जाना जनहित में अति आवश्यक है सम्बन्धी प्रस्ताव प्रस्तुत किया ।
बैठक में ज्येष्ठ उप–प्रमुख जय कृष्ण उनियाल, कनिष्ठ उप–प्रमुख मंजू पंवार, समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्यगण, प्रधानगण, सीएमओ डॉ. श्याम विजय, डीडीओ मो. असलम, खंड विकास अधिकारी अर्जुन सिंह, तहसीलदार बीरम सिंह, विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, पत्रकारगण एवं संबंधित लोग उपस्थित रहे।



