उत्तराखंडविविध न्यूज़
विनयखाल–गेंवली मोटर मार्ग एवं पुल निर्माण में तेजी लाने के निर्देश

टिहरी गढ़वाल 27 नवम्बर, 2025। आज गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में विनयखाल–गेंवली मोटर मार्ग निर्माण की समीक्षा बैठक आहूत हुई।
अवगत है कि टिहरी गढ़वाल क्षेत्रांतर्गत घनसाली में 6 किलोमीटर के स्ट्रेच पर मोटर रोड और 3 पुल बनने है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि वापकॉस द्वारा प्रोटेक्शन वॉल बना कर मशीन जाने की सुविधा प्रदान की जाएगी, जिससे शेष कार्य पीएमजीएसवाई द्वारा जल्दी पूर्ण किया जाएगा।
बैठक में जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई और वापकॉस के अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए ।
बैठक में अधीक्षण अभियंता पीएमजीएसवाई अरुण कुमार, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार, अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई अशोक, वापकॉस के अधिकारी, अविनाश कुमार सैनी आदि उपस्थित रहे।



