टिहरी गढ़वाल में दो दिवसीय दिव्यांग शिविर का सफल आयोजन

टिहरी गढ़वाल, 27 नवंबर 2025: जिला प्रशासन टिहरी गढ़वाल के तत्वाधान में समाज कल्याण विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से प्रताप इंटर कॉलेज, बौराड़ी नई टिहरी में दो दिवसीय दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया।
आज शिविर का प्रथम दिन था जिसमें भिलंगना, प्रतापनगर, जाखणीधार और जौनपुर विकास खंडों से दिव्यांग जनों ने सहभागिता की।आज 27 नवंबर को कुल 163 लाभार्थियों ने पंजीकरण कराया, जिनमें मानसिक विकलांगता वाले 15, ENT से संबंधित 13, नेत्र संबंधी 4 तथा ऑर्थोपेडिक 24 लोग शामिल थे। कुल 56 दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए गए।
इसके साथ ही 35 सहायक उपकरण भी लाभार्थियों को वितरित किए गए।शिविर में जिला समाज कल्याण अधिकारी सुश्री श्रेष्ठा भाकुनी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वृजेश डोभाल, डॉ. नीरज कर्दम, डॉ. साक्षी मखलोगा, डॉ. वरुण रावत, डॉ. नरेश गुलवाणी तथा राफेल संस्थान से डॉ. रिंकी चमोली और डॉ. मधु रावत सहित चिकित्सा टीम तथा समाज कल्याण विभाग एवं DDRC का स्टाफ उपस्थित रहा।
सामाजिक कल्याण विभाग ने शिविर स्थल पर लाभार्थियों के खान-पान की भी निशुल्क व्यवस्था की।शिविर आगामी 28 नवंबर तक जारी रहेगा, जिसमें दिव्यांगजनो की मुफ्त स्वास्थ्य जांच, प्रमाण पत्र वितरण और आवश्यक उपकरण प्रदान किए जाएंगे।



