टिहरी में जिला प्रशासन और समाज कल्याण विभाग का दिव्यांग शिविर संपन्न

टिहरी गढ़वाल। जिला प्रशासन टिहरी गढ़वाल व समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से 27 व 28 नवंबर को प्रताप इण्टर कॉलेज बौראड़ी, नई टिहरी में दो दिवसीय दिव्यांग शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
आज इसके द्वितीय दिन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी महोदया ने इस कार्यक्रम को संबोधित किया।शिविर में देवप्रयाग, कीर्तिनगर, थौलधार, चंबा और फकोट विकास खंडों से दिव्यांग जनों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। समाज कल्याण विभाग द्वारा खान-पान की व्यवस्था निशुल्क कराई गई।
आज कुल 137 दिव्यांग जनों ने पंजीकरण कराते हुए विभिन्न प्रकार के परीक्षण कराए। इनमें मानसिक (12), ENT (14), नेत्र (06) और ऑर्थोपेडिक (22) मरीज शामिल थे।शिविर के दौरान कुल 54 दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए गए और 46 सहायक उपकरण वितरित किए गए। जिला समाज कल्याण अधिकारी सुश्री श्रेष्ठा भाकुनी ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे जनकल्याणकारी शिविर आयोजित किए जाएंगे ताकि दिव्यांगजनो को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलती रहें।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री मोहन सिंह रावत, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वृजेश डोभाल, डॉ. नीरज कर्दम, डॉ. साक्षी मखलोगा, डॉ. वरुण रावत, डॉ. नरेश गुलवाणी, डॉ. रिंकी चमोली, डॉ. मधु रावत सहित समाज कल्याण विभाग और DDRC के स्टाफ मौजूद रहे



