डीएम की अध्यक्षता में राजस्व विभाग की मासिक स्टाफ बैठक सम्पन्न

टिहरी गढ़वाल। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राजस्व विभाग की मासिक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों, पटल सहायकों एवं संबंधित कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्यों का समय पर निस्तारण सुनिश्चित करें ताकि कोई कार्य अवशेष न रहे।
उन्होंने एसडीएमओ को स्कूल, आंगनबाड़ी, राशन गोदाम, शराब की दुकानों तथा सीएससी का नियमित निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया। विशेष रूप से सीएससी में नियम विरुद्ध कार्य एवं अतिरिक्त शुल्क वसूली की रोकथाम हेतु औचक निरीक्षण आवश्यक बताया गया।एसडीएमओ को राशन कार्ड सत्यापन, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड एवं राशन कार्ड निर्माण की सम्पूर्ण जानकारी रखते हुए क्षेत्रीय कार्यों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए।
पूर्ति विभाग को केवाईसी कार्य समय पर पूरा करने हेतु भी जोर दिया गया।अभियोजन विभाग के पुराने मामलों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए। पुलिस विभाग को सभी गांवों में बाहरी लोगों की जानकारी रखने एवं अतिक्रमण की चिन्हं़हारी कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।नगर पालिका/नगर पंचायत क्षेत्रों में दुकानों के नाली से पीछे रखने एवं नाली साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के आदेश भी दिए गए।आगे आपदा प्रबंधन के तहत सरकारी भूमि चयन व विस्थापन के लिए एसडीएम को क्षेत्रीय लोगों से संवाद स्थापित करने तथा संस्तुति शासन को भेजने का निर्देश मिला।
विधानसभा वार बूथ सत्यापन कार्य में तेजी लाने की भी हिदायत दी गई।बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी, डीएसओ, एआरटीओ सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।



