विश्व एड्स दिवस 2025: नई टिहरी में जागरूकता रैली और स्वास्थ्य शिविर

टिहरी गढ़वाल। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी में 1 दिसंबर, 2025 को विश्व एड्स दिवस पर शिक्षकों, प्रशिक्षकों और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई। तत्पश्चात सुमन पार्क मुख्य बाजार तक रैली निकाली गई।
इस कार्यक्रम में डॉ. मुकेश कुमार राय सहित अन्य प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। साथ ही, भिलंगना ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ, जिसका उद्घाटन श्री राजीव कण्डारी और श्री गोविंद सिंह राणा ने किया।
शिविर में 148 मरीजों का चिकित्सा परीक्षण किया गया, जिसमें विभिन्न जांचें जैसे एचआईवी, विडाल, डेंग्यू आदि शामिल थीं। जिला कारागार नई टिहरी में 31 बंदियों की एचआईवी जांच की गई और बाकी बंदियों को एड्स जागरूकता दी गई। इसका संचालन डॉ. आशीष ने किया।यह सभी कार्यक्रम स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने और एड्स नियंत्रण पर बल देने के लिए सफलतापूर्वक संपन्न हुए।



