थौलधार ब्लॉक के गैर नगुण इंटर कॉलेज में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण सम्पन्न

128 छात्र-छात्राओं और विद्यालय कर्मियों ने सीखी जीवनरक्षक तकनीकें
टिहरी गढ़वाल। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशों एवं अपर जिलाधिकारी तथा आपदा प्रबंधन अधिकारी के आदेशों के अनुपालन में शनिवार को थौलधार ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज गैर नगुंण में एक दिवसीय आपदा प्रबंधन एवं न्यूनीकरण, त्वरित राहत-बचाव तथा जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) टिहरी गढ़वाल के तत्वाधान में किया गया।
प्रशिक्षण का संचालन DDMA टिहरी के मास्टर ट्रेनर अनिल सकलानी द्वारा किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों एवं विद्यालय कर्मियों को भूकंप, अतिवृष्टि, भूस्खलन, आग, बाढ़ जैसी संभावित आपदाओं के दौरान अपनाए जाने वाले सुरक्षित उपायों की विस्तृत जानकारी दी।
साथ ही आपदा के पहले, दौरान और बाद की जाने वाली आवश्यक तैयारियों और बचाव कार्यों पर व्यवहारिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में प्रतिभागियों को—
- बेसिक आपदा प्रबंधन तकनीकें
- आपात स्थिति में प्रयोग होने वाले उपकरणों की जानकारी
- स्ट्रेचर निर्माण की विधि
- प्राथमिक उपचार एवं सीपीआर (CPR)
- आग से बचाव के तरीके
- बाढ़ से सुरक्षा के उपाय
- जिला एवं राज्य आपातकालीन टोल फ्री नम्बर
—जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। विद्यालय परिसर के सुरक्षित स्थानों व निकासी मार्गों को भी चिह्नित कर अवगत कराया गया।
कार्यक्रम में 128 छात्र-छात्राएं और विद्यालय कर्मचारी उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बंकिम चंद्र भट्ट ने भी सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए आपदा प्रबंधन जागरूकता को अत्यंत आवश्यक बताया और विद्यार्थियों को सतर्क एवं तैयार रहने की प्रेरणा दी।



