चम्बा ब्लॉक के रा.इं.का. खंडकरी में आपदा प्रबंधन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण

टिहरी गढ़वाल, 16 दिसंबर 2025: जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) टिहरी गढ़वाल के तत्वावधान में चम्बा ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज खंडकरि में मंगलवार को एकदिवसीय आपदा प्रबंधन, न्यूनीकरण, त्वरित राहत-बचाव एवं जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशों तथा अपर जिलाधिकारी व आपदा प्रबंधन अधिकारी के आदेश पर DDMA के मास्टर ट्रेनर अनिल सकलानी द्वारा छात्र-छात्राओं और विद्यालय कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया।कार्यक्रम में प्राकृतिक आपदाओं के प्रकार, आपदा पूर्व तैयारी, दौरान और बाद की कार्रवाई पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रतिभागियों को बेसिक उपकरणों का उपयोग, आपातकालीन स्थिति में कदम, स्ट्रेचर बनाना, प्राथमिक उपचार, सीपीआर, आग से बचाव, जंगली जानवरों से सावधानी, बाढ़ बचाव के तरीके सिखाए गए। साथ ही जनपद, राज्य एवं राष्ट्रीय आपातकालीन टोल-फ्री नंबरों तथा विद्यालय परिसर के सुरक्षित स्थानों व निकासी मार्गों की जानकारी दी गई।DDMA टीम ने सभी को भूदेव ऐप के बारे में बताया और शिक्षकों व कर्मियों को मौके पर ही ऐप डाउनलोड कराया। इस अवसर पर 71 छात्र-छात्राएं व विद्यालय कर्मी उपस्थित रहे।
प्रधानाचार्य तस्लिम मोहम्मद कुरेशी ने छात्रों व कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा, “आपदा से निपटने की तैयारी ही सबसे बड़ा बचाव है। इस प्रशिक्षण से बच्चे आत्मनिर्भर बनेंगे।”कार्यक्रम में छात्रों ने सक्रिय भागीदारी निभाई तथा आपदा प्रबंधन की बारीकियां सीखीं।



