विविध न्यूज़
खास पट्टी के मयंक रावत का मुंबई इंडियंस में चयन, उत्तराखंड के लिए गौरव

टिहरी गढ़वाल 17 दिसंबर । खास पट्टी के ग्रामसभा गडोलिया तोक (रेंगली) के युवा क्रिकेटर मयंक रावत का मुंबई इंडियंस आईपीएल टीम में चयन होने पर पूरे क्षेत्र में उत्साह है। मयंक के पिता राम सिंह रावत (पूर्व छात्रसंघ विज्ञान प्रतिनिधि, एसआरटी कैंपस, पुरानी टिहरी) व सम्पूर्ण परिवार को कमल सिंह बागड़ी ने बधाई दी है। वर्तमान में मयंक दिल्ली से रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं। यह चयन खास पट्टी के लिए विशेष गौरव का विषय है।

पूर्व में इसी पट्टी के ग्राम सिलोड़ निवासी आयुष बडोनी का भी आईपीएल में चयन हो चुका है। पट्टी से दो युवा अपनी प्रतिभा से उत्तराखंड का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं।



