छापराधार विद्यालय में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण, 112 छात्र-छात्राओं ने सीखे जीवनरक्षक उपाय

टिहरी गढ़वाल। जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) टिहरी गढ़वाल के तत्वावधान में जनपद के विद्यालयों में आपदा प्रबंधन जागरूकता एवं लाइफ सेफ्टी पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में सोमवार, 23 दिसम्बर 2025 को राजकीय इंटर कॉलेज छापराधार, जनपद टिहरी गढ़वाल में एक दिवसीय आपदा प्रबंधन, न्यूनीकरण तथा त्वरित राहत-बचाव एवं जनजागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशों, अपर जिलाधिकारी एवं जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी के आदेशों के अनुपालन में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन डीडीएमए टिहरी के मास्टर ट्रेनर श्री अनिल सकलानी द्वारा किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय स्टाफ को क्षेत्र में संभावित प्राकृतिक आपदाओं की जानकारी दी गई। साथ ही आपदा से पूर्व की तैयारी, आपदा के दौरान अपनाए जाने वाले सुरक्षा उपाय तथा आपदा पश्चात आवश्यक कार्यवाहियों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। प्रतिभागियों को प्राथमिक उपचार, सीपीआर, स्ट्रेचर निर्माण, आग से बचाव, बाढ़ से सुरक्षा, जंगली जानवरों से सतर्कता तथा आपातकालीन परिस्थितियों में आवश्यक बेसिक उपकरणों के उपयोग की व्यावहारिक जानकारी भी दी गई।
इसके अतिरिक्त जनपद एवं राज्य स्तरीय आपातकालीन टोल-फ्री नंबरों, विद्यालय परिसर के सुरक्षित स्थानों एवं निकासी मार्गों की जानकारी साझा की गई। सभी शिक्षकों एवं उपस्थित कार्मिकों को भू-देव एप की उपयोगिता बताते हुए एप डाउनलोड भी करवाया गया।
कार्यक्रम में 112 छात्र-छात्राओं, अध्यापक-अध्यापिकाओं एवं विद्यालय कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गबर सिंह चौहान ने भी उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ को संबोधित करते हुए आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण को जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक बताया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन से विद्यालय परिसर में आपदा के प्रति जागरूकता और सुरक्षा संस्कृति को बढ़ावा मिला।



