विकास खंड चम्बा व भिलंगना में लगे बहुउद्देशीय शिविर, सैकड़ों लोगों को मिला योजनाओं का लाभ

टिहरी गढ़वाल, 26 दिसम्बर। प्रदेश सरकार के “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम के तहत विकासखण्ड चम्बा के न्याय पंचायत पांगरखाल एवं विकासखण्ड भिलंगना के न्याय पंचायत दल्ला में शुक्रवार को बहुउद्देशीय शिविरों का सफल आयोजन किया गया। शिविरों में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने प्रतिभाग कर विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी एवं लाभ प्राप्त किया।
न्याय पंचायत पांगरखाल में आयोजित शिविर की अध्यक्षता प्रभागीय वनाधिकारी वन प्रभाग टिहरी पुनीत तोमर ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय उपस्थित रहे। विधायक ने विभिन्न विभागों के स्टालों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। शिविर के दौरान संस्कृति विभाग के कलाकारों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।
इस अवसर पर विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मंशा के अनुरूप प्रत्येक न्याय पंचायत में 45 दिनों तक बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि आम जनता को उनके गांव में ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविरों को औपचारिकता न समझें और प्राप्त शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समयसीमा में सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि जो व्यक्ति शिविर में आने में असमर्थ हों, उनके घर जाकर समस्याओं का समाधान किया जाए।
शिविर में वन विभाग द्वारा वनाग्नि रोकथाम एवं जंगली जानवरों से सुरक्षा, समाज कल्याण विभाग द्वारा पेंशन योजनाएं, राजस्व विभाग द्वारा आपदा राहत, उद्यान विभाग द्वारा फसल बीमा, केसीसी ऋण सब्सिडी, बीज एवं उपकरणों पर अनुदान तथा कीवी नीति की जानकारी दी गई। ग्रामीणों द्वारा भूमि प्रबंधन, रोजगार, पेंशन, राशन, बिजली-पानी बिल एवं आय प्रमाण पत्र से संबंधित मांगें भी रखी गईं।
न्याय पंचायत पांगरखाल में कुल 278 लोगों ने प्रतिभाग किया। यहां 20 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 18 का मौके पर निस्तारण किया गया। प्रमाण पत्र हेतु 5 आवेदन प्राप्त हुए, जबकि अन्य योजनाओं के अंतर्गत 9 लोग लाभान्वित हुए।
वहीं विकासखण्ड भिलंगना के न्याय पंचायत दल्ला में राजकीय इंटर कॉलेज रगड़ी में आयोजित शिविर की अध्यक्षता एसडीएम घनसाली ने की। इस शिविर में 336 लोगों ने प्रतिभाग किया। यहां 25 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 4 का मौके पर निस्तारण किया गया। प्रमाण पत्रों के लिए 158 आवेदन, 64 आधार आवेदन/अपडेशन किए गए तथा अन्य योजनाओं के अंतर्गत 92 लोगों को लाभ प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त 30 लोगों को विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
दोनों शिविरों में कृषि, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, समाज कल्याण, ग्राम्य विकास, पशुपालन, मत्स्य, श्रम, सहकारिता, वन, सिंचाई, आयुष, राजस्व, पंचायती राज, सैनिक कल्याण सहित अनेक विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए।
शिविरों में ब्लॉक प्रमुख सुमन सजवाण, एसडीएम संदीप कुमार, बीडीओ जाकिर हुसैन, नोडल अधिकारी शशी कमल, सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।



