माल्टा महोत्सव में डीएम निकिता खंडेलवाल ने सुनी किसानों की फरियाद, दिए त्वरित निर्देश

(सोमवारी लाल सकलानी ‘निशांत’)
टिहरी गढ़वाल। खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा आयोजित ‘माल्टा महोत्सव’ में जिलाधिकारी निकिता खंडेलवाल ने ब्लॉक सभागार में अध्यक्षता की। उन्होंने किसानों व आमजन से सीधे संवाद कर समस्याओं का समाधान कराने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।

प्रथम चरण में जिलाधिकारी द्वारा ब्लॉक मुख्यालय में लगाए गए विभिन्न कृषि और उद्यान विभाग के स्टालों का निरीक्षण किया। विभिन्न स्वयं सहायता समूहों, प्रगतिशील किसानों, उद्यान और कृषि से जुड़े हुए व्यक्तियों के माल्टा फलों के बारे में जानकारी ली। माल्टा,गलगल,नींबू , नारंगी आदि विभिन्न प्रजातियों के फलों की प्रदर्शनी में माल्टा जूस,कीवी फलों तथा कृषि उपकरणों, पशुओं की दवाओं,आधारभूत कृषि वस्तुओं तथा यंत्रों के बारे में भी जानकारी दी गई। खाद्य और प्रस्संकरण विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पशुपालन विभाग और कृषि विभाग भी शामिल था।
दूसरे चरण में जिलाधिकारी ने सभागार में प्रतिष्ठित व्यक्तियों की उपस्थिति में जनता के सवालों का जवाब दिया। उनकी समस्याएं सुनी तथा निराकरण लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। कार्यक्रम में बोलते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से सीधी सरकार जनता के द्वार पहुंचती है और समस्याओं का यथोचित हल करने का प्रयास करती है। बचाओ आंदोलन के प्रणेता विजय जड़धारी, अन्य पिछड़ा आयोग वर्ग के अध्यक्ष संजय नेगी, ब्लॉक प्रमुख सुमन सज्वाण जेष्ट उप प्रमुख संजय मैठाणी, कृषक नेता वीरेंद्र नेगी आदि ने भी अपनी बात किसानों के सम्मुख रखी।
अधिकांश प्रश्न हिंसक जानवरों के द्वारा मानव जीवन को खतरा, बंदर और सुअरों के द्वारा कृषि को नुकसान तथा मानव और वन्य ज़ीव संघर्ष आदि समस्याओं पर पूछे गये। कृषक खुशीराम, खेमराज बिजल्वाण,अशरफ मियां आदि किसानों ने जिलाधिकारी से सीधी बात की। माननीय मुख्यमंत्री जी और कृषि मंत्री जी के द्वारा सीधी बात कार्यक्रम को भी आन लाइन सुनाया गया। सरकार की विभिन्न योजनाएं योजनाओं की जनता को जानकारी दी गई।
इस मौके पर खंड विकास अधिकारी शाकिर हुसैन, जिला उद्यान अधिकारी अरविंद शर्मा, प्रगतिशील किसान कुशाल सिंह पुंडीर, कवि सोमवारी लाल सकलानी ‘निशांत’, डॉ शशि कमल, डॉक्टर लीला चौहान, डॉ प्रमोद उनियाल, वीरेंद्र सेमवाल, सीमा पुंडीर, दिनेश भंडारी, बलवंत रावत, दिनेश सेमल्टी, जगमोहन सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।



