बादशाही थौल की सानवी बिजल्वाण का चयन उत्तराखंड अंडर-15 महिला क्रिकेट टीम में, 31 दिसंबर को नागपुर रवाना

टिहरी गढ़वाल । जनपद टिहरी अंतर्गत चंबा बादशाही थौल निवासी होनहार क्रिकेटर सानवी बिजल्वाण का चयन उत्तराखंड राज्य की अंडर-15 महिला क्रिकेट टीम में हो गया है। पिता गोविंद बिजल्वाण के प्रोत्साहन और कड़ी मेहनत से मिली इस सफलता पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।
बताते चलें कि सानवी ने क्रिकेट की पहली सीख घर पर ही पिता से ली, जो स्वयं पूर्व क्रिकेटर और आईटी संगठन संचालक हैं। मां एसबीआई लाइफ में नौकरी करती हैं। इसके बाद सम्राट क्रिकेट अकादमी, नई टिहरी से बुनियादी ट्रेनिंग लेने के बाद दो वर्षों से लिटिल मास्टर क्रिकेट अकादमी, देहरादून में वरिष्ठ कोच नरेंद्र शाह के सान्निध्य में बारीकियां सीख रही हैं।
उल्लेखनीय है कि नरेंद्र शाह भारतीय महिला टीम की स्टार स्नेह राणा के भी कोच रह चुके हैं। निरंतर अभ्यास और शानदार प्रदर्शन से सानवी ने टीम में जगह पक्की की।
राष्ट्रीय चुनौती के लिए तैयार:
सानवी 31 दिसंबर को उत्तराखंड टीम के साथ नागपुर रवाना होंगी। राष्ट्रीय अंडर-15 टूर्नामेंट में पहला मैच 2 जनवरी को जम्मू-कश्मीर से, फिर ओडिशा, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश जैसी मजबूत टीमों से भिड़ंत होगी। मुकाबले 22 जनवरी तक चलेंगे। ऑलराउंडर सानवी ओपनिंग बॉलिंग के साथ ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करती हैं।
सफलता का श्रेय उन्होंने पिता, भाई गौरव और सभी कोचों को दिया। प्रदेश के क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि सानवी की लगन, अनुशासन और मेहनत बरकरार रही तो वह जल्द ही भारतीय महिला टीम की जर्सी ओढ़ेंगी। टिहरी की यह बेटी राज्य का गौरव बढ़ाएगी।



