टिहरी के पाँच विकासखंडों में लगे बहुउद्देशीय शिविर, समस्याओं का मौके पर निस्तारण

टिहरी गढ़वाल। ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ एवं ‘प्रशासन गाँव की ओर’ कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद टिहरी गढ़वाल के पाँच विकासखंडों में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए गए। शिविरों का उद्देश्य शासन-प्रशासन को जनता के द्वार तक पहुँचाकर उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करना रहा।
पहला कैंप विकास खंड कीर्तिनगर के न्याय पंचायत नौर चौरास के राजकीय इंटर कॉलेज किलकिलेश्वर में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस मौके पर स्थानीय विधायक विनोद कंडारी, क्षेत्र पंचायत प्रमुख अंचला खंडेलवाल एवं सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग / राजस्व विभाग उत्तराखंड शासन डॉ सुरेंद्र नारायण पांडे उपस्थित रहे।
इसके अलावा भिलंगना, देवप्रयाग, चंबा और जाखणीधार विकासखंडों की न्याय पंचायतों में आयोजित शिविरों में जिला एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
शिविरों में स्वास्थ्य, ग्राम्य विकास, महिला एवं बाल विकास, कृषि, उद्यान, पशुपालन, समाज कल्याण, राजस्व, शिक्षा, पेयजल सहित कुल 23 विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने शिविरों में पहुंचकर अपनी समस्याएं दर्ज कराईं। कई शिकायतों का समाधान मौके पर ही किया गया, जबकि शेष प्रकरणों को समयबद्ध निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को भेजा गया।
जनपद टिहरी गढ़वाल में आयोजित पाँच बहुउद्देशीय कैंपों में आज कुल 2333 लोगों ने सहभागिता की। कैंपों में प्राप्त 209 शिकायतों में से 40 का निस्तारण मौके पर ही किया गया। इस दौरान 240 विभिन्न प्रमाण पत्र जारी किए गए तथा 1558 लोगों को सरकार की विभिन्न गतिमान योजनाओं से मौके पर ही लाभान्वित किया गया।
प्रशासन ने आश्वासन दिया कि लंबित शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं निर्धारित समयावधि में समाधान किया जाएगा, ताकि आमजन को सरकार की योजनाओं का अधिकतम लाभ मिल सके।



