सीबीआई जांच का स्वागत, सभी शंकाओं के निवारण के लिए जरूरी: नृसिंह पीठाधीश्वर स्वामी रसिक महाराज

संतों के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से की थी मुलाकात, जन भावनाओं का सम्मान सरकार की प्राथमिकता
रायवाला, 9 जनवरी। सनातन धर्म विकास परिषद उत्तराखंड के अध्यक्ष नृसिंह पीठाधीश्वर स्वामी रसिक महाराज ने अंकिता भंडारी प्रकरण की सीबीआई जांच का हार्दिक स्वागत किया। उन्होंने इसे जनता की भावनाओं का सम्मान बताते हुए कहा कि इससे सभी शंकाओं का पूर्ण निवारण होगा।इससे पूर्व संतों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर केंद्रीय एजेंसी से जांच की मांग की थी।
स्वामी रसिक महाराज ने सीएम का आभार जताते हुए कहा, “मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते ही एसआईटी गठित की, लेकिन अंकिता के माता-पिता सीबीआई जांच के पक्षधर हैं। राज्य सरकार हर नागरिक के सुरक्षित भविष्य के लिए कटिबद्ध है। चाहे एसआईटी से संतुष्ट हों या सीबीआई चाहें, यह निर्णय सराहनीय है।
“संतों ने कहा कि जो लोग जांच को लेकर आंदोलनरत थे, उनकी चिंताओं पर संत-महात्मा संवेदनशील थे। यदि एक भी उत्तराखंडवासी के मन में शंका बाकी थी, तो अब सीबीआई जांच से सच्चाई सामने आएगी। दोषियों और साजिशकर्ताओं को कठोरतम सजा सुनिश्चित की जाएगी।



