आदर्श चम्पावत 2030 की प्रगति की समीक्षा, सीएम हेल्पलाइन मामलों में लापरवाही पर सख्ती

चम्पावत, 10 जनवरी 2026। जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में “आदर्श चम्पावत 2030” विजन डॉक्यूमेंट की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद में संचालित विभिन्न विभागीय योजनाओं एवं विकास कार्यों की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि विजन डॉक्यूमेंट में निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप कार्यों को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और आपसी समन्वय के साथ पूर्ण किया जाए, ताकि योजनाओं का लाभ आम जनता तक प्रभावी रूप से पहुंच सके।
मुख्यमंत्री हेल्पलाइन तथा सेवा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि शिकायतों का निस्तारण केवल औपचारिक न होकर शिकायतकर्ता को वास्तविक राहत दिलाने वाला होना चाहिए। उन्होंने समयसीमा में निस्तारण, फील्ड स्तर पर सत्यापन और लापरवाही पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी.एस. खाती सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।



