यूसीसी के तहत विवाह पंजीकरण लक्ष्य शत–प्रतिशत पूरा करें : डीएम टिहरी

- 2010 के बाद हुए सभी विवाहों के अनिवार्य पंजीकरण के दिए निर्देश
- समान नागरिक संहिता की प्रगति की डीएम ने की सघन समीक्षा
टिहरी गढ़वाल 15 जनवरी, 2026 । समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट स्थित वीसी कक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में वर्ष 2010 के बाद संपन्न हुए सभी विवाहों के पंजीकरण के निर्धारित लक्ष्य को शत–प्रतिशत पूरा करने के सख्त निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि जनपद में निर्धारित 19 हजार विवाह पंजीकरण लक्ष्य को हर हाल में पूरा किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि 20 जनवरी तक स्वीकृत (अभिस्वीकृत) आवेदनों का डाटा पोर्टल पर अनिवार्य रूप से सत्यापित किया जाए तथा शेष पात्र दंपत्तियों से फोन के माध्यम से संपर्क कर 31 जनवरी तक पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कराई जाए।
डीएम ने जिला पंचायती राज अधिकारी एम.एम. खान को विशेष अभियान चलाकर लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित करने और तहसीलवार प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
बैठक में अधिशासी अधिकारी चम्बा प्रशांत ने बताया कि सर्वेक्षण के दौरान चिन्हित 103 दंपत्तियों का पंजीकरण पूर्ण हो चुका है तथा शेष को फोन के माध्यम से सूचित किया जा रहा है।
ईओ मुनि की रेती अंकिता जोशी ने बताया कि 11 वार्डों में किए गए सर्वे में 170 में से 130 विवाहों का पंजीकरण पूर्ण किया जा चुका है।
ईओ देवप्रयाग ने अवगत कराया कि सर्वे में पाए गए 20 में से 13 दंपत्तियों का पंजीकरण हो चुका है। वहीं ईओ लंबगांव ने बताया कि 40 में से 15 दंपत्तियों का पंजीकरण कराया जा चुका है।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शेष मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए निर्धारित समयसीमा के भीतर लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित की जाए।
बैठक में सब रजिस्ट्रार प्रतीक, ईओ टिहरी बासूदेव डंगवाल, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सूरज सहित अन्य अधिशासी अधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।



