आदिबद्री में जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम 104 शिकायतें दर्ज

चमोली | 15 जनवरी 2026 । मा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड गैरसैण की न्याय पंचायत आदिबद्री में जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुति से हुआ।
शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए, जहां लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा पात्र लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया गया। इस दौरान कुल 104 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें सड़क, पेयजल, बिजली, बिना पानी के बिल, जंगली जानवरों से फसल क्षति, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं आंगनबाड़ी से जुड़ी समस्याएं प्रमुख रहीं।
जिलाधिकारी ने अधिकांश शिकायतों का मौके पर निस्तारण करते हुए शेष को प्राथमिकता के आधार पर संबंधित विभागों को भेजा। उन्होंने सड़क कार्य समय पर पूर्ण करने, जल जीवन मिशन के अधूरे कार्य शीघ्र पूरे करने, समय पर राशन वितरण तथा कृषि भूमि की घेरबाड़ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पीएम आवास योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों के सर्वे के भी निर्देश दिए गए।
जनप्रतिनिधियों द्वारा सड़क, विद्यालय उच्चीकरण, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र एवं पेयजल जैसी मांगें रखी गईं, जिन पर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। विधायक अनिल नौटियाल ने कार्यक्रम को ग्रामीणों के लिए लाभकारी बताया।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी रमेश चंद्र त्रिपाठी ने भूदेव ऐप डाउनलोड करने एवं यूसीसी में पंजीकरण की अपील की। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।



