पुलिस लाइन चंबा में मासिक अपराध गोष्ठी, 17 पुलिसकर्मी ‘एम्प्लॉई ऑफ द मंथ’ से सम्मानित

टिहरी गढ़वाल, 15 जनवरी 2026। जनपद टिहरी गढ़वाल की पुलिस लाइन चंबा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में जनपद के सभी थाना एवं शाखा प्रभारियों की उपस्थिति में अपराधों की स्थिति, लंबित विवेचनाओं, कानून-व्यवस्था तथा आगामी त्योहारों के मद्देनज़र सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की गई।
एसएसपी ने उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले 17 पुलिस कार्मिकों को “एम्प्लॉई ऑफ द मंथ” घोषित करते हुए नगद पारितोषिक व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे सम्मान से कार्मिकों का मनोबल बढ़ता है और कार्य के प्रति प्रेरणा मिलती है।
गोष्ठी में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने, चोरियों पर अंकुश हेतु मंदिरों व प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी बढ़ाने, मादक पदार्थों की तस्करी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई, ड्रंकन ड्राइव व यातायात नियम उल्लंघन पर सघन चेकिंग, साइबर अपराधों के त्वरित निस्तारण तथा सीएम हेल्पलाइन व अन्य पोर्टलों पर प्राप्त शिकायतों के समयबद्ध समाधान के निर्देश दिए गए। लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण व न्यायालयी आदेशों की शत-प्रतिशत तामील पर भी जोर दिया गया।
गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक जे.आर. जोशी, क्षेत्राधिकारी ओशिन जोशी, क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर सुरेन्द्र सिंह भंडारी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी संजीवा कुमार सहित समस्त थाना व शाखा प्रभारी उपस्थित रहे। अंत में एसएसपी ने सभी को अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और जनसेवा की भावना से कार्य करने का आह्वान किया।



