उत्तराखंडपुलिस प्रशासनविविध न्यूज़
टिहरी–चम्बा में सघन यातायात अभियान, 39 वाहनों के चालान

टिहरी गढ़वाल। जिलाधिकारी के निर्देश पर परिवहन एवं पुलिस विभाग द्वारा टिहरी–चम्बा क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु विशेष सघन प्रवर्तन अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान बिना हेलमेट, बिना पंजीयन, बीमा, कर, ओवरलोडिंग, ओवरस्पीड, एचएसआरपी नंबर प्लेट व बिना लाइसेंस वाहन संचालन के मामलों में 39 वाहनों के चालान किए गए तथा 4 वाहनों को सीज किया गया।
इसके अलावा शराब के नशे में वाहन चलाते एक चालक को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की गई। प्रशासन ने आमजन से यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करने तथा सुरक्षित गति से वाहन चलाने की अपील की है।



